अंदर ही अंदर घुटता रहता था प्रद्युम्न का आरोपी स्टूडेंट रायन इंटरनैशनल स्कूल में प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस में आरोपी बनाया गया 11वीं का स्टूडेंट अधिकतर वक्त हताश रहता था। उसे परिजनों की ओर से दबाकर रखा जाता था। वह खुलकर नहीं बोलता था। इससे वह अंदर ही अंदर घुटन महसूस करता था। ये बातें आरोपी स्टूडेंट से काउंसिलिंग के दौरान सामने आई हैं। आरोपी स्टूडेंट की तीन बार काउंसलिंग की जा चुकी है। जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड की ओर से इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी अपनी रिपोर्ट जल्द बोर्ड के सामने पेश करेगी। कमिटी आरोपी की काउसंलिग कर न केवल उसका मानसिक स्तर जानना चाहती है बल्कि यह भी जानना चाहती है कि आखिर ऐसे हालात क्यों पैदा हुए? वह इस कदर क्यों कुंठित हो गया कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने का आरोपी बन गया। बोर्ड के सूत्र ने बताया कि बच्चे का इस तरह हताश रहना खतरनाक है। अभिभावकों को चाहिए कि वह हर रोज बच्चे से बातें करें। बच्चे को महंगे स्कूल और खर्च के लिए रकम देने से संस्कार नहीं आते हैं। यह भी देखना जरूरी है कि बच्चा किस ओर जा रहा है। घर में खुलापन होना चाहिए। बच्चों पर किसी तरह का अनावश्यक दबाव नहीं होना चाहिए। अगर यह होता है तो बच्चा बाहर इसे दूसरे पर निकालता है। बता दें कि 22 नवंबर को होने वाली सुनवाई में बाल संरक्षण विभाग के अधिकारी छात्र की सोशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट रखेंगे। इसके लिए वे फरीदाबाद स्थित बाल सुधार गृह में आरोपी से मिल चुके हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि आरोपी पर नाबालिग की तरह केस चलाया जाए या फिर वयस्क की तरह। आरोपी को रोल मॉडल मानता था प्रद्युम्न प्रद्युम्न और आरोपी स्टूडेंट करीब दो साल से एक-दूसरे को जानते थे। आरोपी से प्रभावित होकर प्रद्युम्न भी पियानो सीख रहा था। वह आरोपी को बड़े भाई की तरह मानता था। इसलिए वारदात के दिन भी जब आरोपी स्टूडेंट ने प्रद्युम्न को बुलाया तो वह बिना कुछ सोचे उसके पास चला गया। सीबीआई को फरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार इस केस की जांच कर रही सीबीआई को अब फरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। इस टीम ने आरोपी स्टूडेंट के घर से उसके जूते, मोजे व यूनिफॉर्म कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। टीम का मानना है कि यूनिफॉर्म पर ब्लड के निशान चाहे न हों, जूते पर मौके पर गिरे ब्लड के छींटे व अन्य सबूत मैच कर सकते हैं।
अंदर ही अंदर घुटता रहता था प्रद्युम्न का आरोपी वह इस कदर क्यों कुंठित हो गया - YouTube | |
11 Likes | 11 Dislikes |
5,105 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 18 Nov 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét