जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सहराज्यसभा सांसद शरद यादव ने साफ कहा है कि नयी पार्टी बनाने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने जदयू की स्थापना की है और अभी उसी में हैं। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 19 अगस्त को पटना में है, जो पहले दिल्ली में प्रस्तावित थी। फिलहाल आमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन आमंत्रण मिलने के बाद बैठक में जायेंगे। जो भी बातें हैं, उसी बैठक में रखेंगे। उन्होंने साफ किया कि सांप्रदायिकता के खिलाफ साझी विरासत को लेकर दिल्ली में 17 अगस्त को दिल्ली एक बैठक बुलायी गयी है। इसके लिए आमंत्रण मिला है। उसमें जा सकते हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा तो मुझे कुछ मालूम ही नहीं है। मीडिया में ही बात आयी कि पांच को मिल रहे हैं अौर अब आ रही है कि आठ को मिलेंगे। साझी विरासत के लेकर करेंगे यात्रा सूत्रों का कहना है कि शरद यादव पूरे बिहारका दौरा करेंगे। उनके दौरे के कार्यक्रम को अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि वह संसद सत्र के बाद प्रत्येक जिलों में जाकर अपनी बात रखेंगे। शरद के नजदीकी विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि राज्य में नये गठजोड़ को लेकर वह स्तब्ध हैं। अब उन्होंने फैसला किया है कि वह सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ायेंगे। वह साझी विरासत को मजबूत करने के लिए देश भर की पार्टियों को इकट्ठा करेंगे और देश भर का दौरा भी करेंगे। बताया जा रहा है कि शरद यादव अभी राजद के साथ न जाकर अपनी अलग लाइन लेकर चलेंगे। इस साझी विरासत की मुहिम में बहुत सारे दल और नेता को जोड़ेंगे, उसके बाद निर्णय लेंगे कि उन्हें आगे क्या करना है। शरद यादव लालू प्रसाद के पुत्र मोह को लेकर भी नाराज है। हवाला मामले में शरद यादव खुद ही लोकसभा से त्यागपत्र दिया था, इसलिए भ्रष्टाचार के मामले में तेजस्वी का बचाव करना और राजद के साथ तत्काल जुड़ने में थोड़ी हिचक भी हो रही है। हालांकि, उन्हें लगता है कि इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता था, लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से इस विषय में किसी से कोई परामर्श नहीं किया गया। जबकि जदयू के वरिष्ठ नेता का कहना है कि मुख्यमंत्री जीराहुल गांधी से मुलाकात के बाद सीधे उनकेआवास पर गये थे और उनको पू
शरद यादव ने किया एक बड़ा ऐलान उड़ गए सबके होश - YouTube | |
383 Likes | 383 Dislikes |
149,194 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 5 Aug 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét