मुलायम ने अखिलेश के सुर से मिलाया सुर, इनपर पर बोला बड़ा हमला समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने लोगों से झूठ बोला है. 15 लाख खाते में आने का झूठ बोला है.” इसके साथ ही उन्होंने भारत पाकिस्तान पर भी बड़ा बयान दिया है. बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कई बार बीजेपी पर 15 लाख खाते में आने वाले पीएम के बयान को लेकर हमला बोल चुके हैं. जबकि अखिलेश बीजेपी पर और भी कई मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं. कई दिनों के बाद मुलायम द्वारा दिया गया यह बयान अखिलेश के सुर से सुर मिलाना समझा जा सकता है. मुलायम ने यह भी कहा है, ‘भारत को चीन से सबसे ज्यादा खतरा है.’ बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव अपनी बड़ी बहु डिंपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. जानकारी के अनुसार मुलायम ने यहां फिताकर उर्स का शुभ आरम्भ किया. यह कार्यक्रम छिबरामऊ के प्रेमपुर में हुआ था. मालूम हो कि मुलायम चीन से खतरे वाली बात इससे पहले संसद में भी कह चुके हैं. बात दें कि मुलायम यूपीए की सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
कालेधन को लेकर मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी पर बोला हमला BJP के होश उड़ गए प्रदेश से मचा हड़कंप - YouTube | |
53 Likes | 53 Dislikes |
9,333 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 5 Sep 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét