शहीद के परिवारवालों की नारेबाजी से योगी हुए गुस्से से लाल, पुलिस से बोले-बाहर खदेड़ो योगी आदित्यनाथ क्यों भड़के गोतस्करों से संघर्ष करते शहीद हुए दारोगा के परिजनों पर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर में जनसभा के दौरान अचानक गुस्से से भर उठे। जब उनकी सभा में शहीद मनोज मिश्रा की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नारेबाजी हुई तो उन्होंने पुलिसवालों से उन्हें बाहर खदेड़ने को कह दिया। शहीद दरोगा मनोज मिश्रा के परिजनों ने तख्ती लेकर योगी की सभा मे नारेबाजी की इस पर योगी का मूड खराब हो गया और कहा कि बंद करो यह बकवास और लताड़ते हुए कहा इनको बाहर कर दो जिनको सभा में सुनना नहीं उनको बाहर करो। पब्लिक हुई आवाक सीएम योगी का मिजाज जनता को नहीं पसंद आया। वजह कि उनका गुस्सा शहीद के परिवार वालों पर थे। जब मुख्यमंत्री ने परिवार को बाहर करने का हुक्म सुनाया तो जनता में सन्नाटा छा गया। बाद में लोग चर्चा करते रहे कि कम से कम योगी से तो यह उम्मीद नहीं थी। गो तस्करों ने की थी हत्या नौ सितंबर 2015 को बरेली में दारोगा मनोज मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। गो तस्करों पर दारोगा की हत्या का आरोप लगा था। लिहाजा आज शहीद दारोगा के परिजन और कुछ लोगों के साथ आज सीएम की सभा में पहुंचे थे। जैसे ही सीएम योगी ने सभा को संबोधित करना शुरू किया तभी इन लोगों ने हाथों में 'शहीद मनोज मिश्रा की मौत पर सीबीआई जांच कराने की मांग' लिखी तख्तियां लहराना शुरू कर दिया। साथ ही जोर- जोर से नारेबाजी करने लगे। अपने संबोधन के दौरान बार-बार सीएम योगी नारेबाजी कर रहे लोगों की तरफ देख रहे थे। कुछ देर देखने के बाद अचानक सीएम योगी ने अपना आपा खो दिया और गुस्से से भर गए। उन्होंने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि ' कौन हैं ये लोग, इनको सभा से बाहर करो।'
शहीद के परिवारवालों को लात मार कर निकाला सभा से बाहर सब हो गए दंग बोलती हो गई सबकी बंद - YouTube | |
17 Likes | 17 Dislikes |
2,070 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 27 Nov 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét