गाजियाबाद की डासना जेल में योगी सरकारआरुषि तलवार के नाम पर डेंटल क्लीनिक खोलेगी। यूपी के जेल मंत्री जय कुमार सिंह ने यह बयान दिया है। उन्होंने इलाहाबाद में कहा कि सरकार तलवार दंपती की इच्छा का सम्मान करेगी और डासना जेल में कैदियों के लिए डेंटल क्लीनिक खोला जाएगा। जेल से रिहा होने के बाद राजेश और नुपुर तलवार ने डासना जेल में डेंटल क्लीनिक खोलने की इच्छा जताई थी। इसके बाद यूपी सरकार तलवार दंपती की इच्छा पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसप्रस्ताव पर राज्य का जेल विभाग विचार कररहा है और जेल मंत्री ने कहा है, 'अगर जरूरत पड़ी तो सीएम योगी से भी सिफारिश की जाएगी।' साथ ही यूपी सरकार ने तलवार दंपत्ति से क्लीनिक बंद न होने देने की भी अपील की है। मंत्री ने बताया है कि इस मामले पर खुद मंत्री या फिर उनके विभाग के अधिकारी जल्द ही तलवार दंपत्ति से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात संभवत: 15 दिन में हो जाएगी और इसके बाद उनसे हफ्ते में एक या दो हफ्ते में एक बार दो तीन घंटे का समय निकाल कर जेल के क्लीनिक को देने की अपील करेंगे। इसके साथ ही जेल मंत्री ने क्लीनिक को चार सालों तक चलाने के लिए तलवार दंपत्ति का शुक्रिया भी अदा किया है।
आरुषि के मां बाप ने किया बड़ा ऐलान जानकर सब हो गए हैरान - YouTube | |
67 Likes | 67 Dislikes |
80,762 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 22 Oct 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét