जेल में राम रहीम को कैदी और सुरक्षा कर्मी भी नहीं देख पाते, ऐसी है सिक्योरिटी जेल में राम रहीम की सिक्योरिटी ऐसी है कि कैदी और सुरक्षा में तैनात कर्मी भी उसे नहीं देख पाते हैं.इसके अतिरिक्त भी कारागार प्रशासन कई तरीके आजमा रहा है, देखिए जेल में बंद राम रहीम को परिवार वालों से वार्ता करने की सुविधा नहीं दी जा रही है.कारागार में बंद होने वाले कैदी को मैनुअल के हिसाब से अपने परिचितों से वार्ता करने की सुविधा होती है. जो उसे दूसरे दिन से ही उपलब्ध करा दी जाती है. नंबर आने पर वह बात कर सकता है. सुरक्षा के कारण उसे इस सुविधा से दूर रखा जा रहा है. साध्वी से बलात्कार की सजा काट रहा राम रहीम 25 अगस्त से सुनारिया कारागार में बंद है.कारागार में बंद होने के दूसरे दिन उससे 10 परिचितों का मोबाइल नंबर लिया जाता है. जिस पर उससे बात की जाती है. कैदी की ओर से बताया जाता है कि कौन सा नंबर किसका है. डेरामुखी की सुरक्षा को लेकर इस सुविधा से वंचित किया गया है. कारण कारागार प्रशासन नहीं चाहता है कि कारागार की कोई भी बात बाहर जाए व बाहर की बात उस तक पहुंचे.कारागार से उठाने की धमकी व पंचकूला दंगे की चल रही जांच के कारण उसे यह सुविधा नहीं दी गई है.कारागार में उससे मिलने के लिए आने वाले एडवोकेटऔर परिजन के माध्यम से ही सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है. जेल में राम रहीम की सुरक्षा को देखते हुए तीन नंबरदार के साथ रेवाड़ी औरपलवल के कारागार ऑफिसर को भी लगाया गया है. सुरक्षा के कारण उसे अलग-अलग बैरक में भी रखा जाता है.कारागार प्रशासन के वरिष्ठ ऑफिसरऔर नंबरदार के अतिरिक्त किसी को जानकारी नहीं दी जाती है.कारागार सूत्रों की माने तो कैदी और सुरक्षा में तैनात कर्मी भी उसे नहीं देख पाते हैं. जेल अधीक्षक की भी अकेले नहीं होती है मुलाकात राम रहीम की सुरक्षा को लेकर इतनी सावधानी है कि कारागार अधीक्षक भी उससे अकेले में मुलाकात नहीं कर सकता है. उससे मिलने के दौरान टीम के अन्य लोग या नंबरदार साथ होते हैं. मिलने वाले ऑफिसर भी केवल हाल-चाल पूछकर दो-चार मिनट में निकल जाते हैं. मिलने पर नजर रखी जा रही है सुरक्षा के कारण उसे अभी यह सुविधा नहीं दी जा रही है.कारागार में उससे मिलने वालों पर नजर है. जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा चुकी
राम रहीम कर रहा है जेल में हनीप्रीत के साथ ऐश खुल गई पोल - YouTube | |
8 Likes | 8 Dislikes |
2,152 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 23 Oct 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét