गुजरात में विधानसभा चुनाव 2017 के आखिर में होंगे।गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2018 को समाप्त होगा।गुजरात में1998 के बाद से ही कांग्रेस पार्टीसत्ता से बाहर है।अहमद पटेल की राज्यसभामें जीत ने गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी के समान काम किया है। ऐसे में अब उनको गुजरात कांग्रेस का सर्वेसर्वा होने से कोई नही रोक सकता।इसके अलावा भी 4 ऐसे कारण है जो उन्हें बुलंदी तक ले जा सकते है और जिनके कारण मोदी शाह भी बच्चे है अहमद पटेल के सामने- 1.समुदाय विशेष के प्रति नफ़रत - शाह और मोदी की किसी समुदाय विशेष कहना जरूरी नहीं होगा कि मुस्लिम ,के प्रति नफ़रत और पटेल का उसमें वर्चस्व होना उनकी जीत का मुख्य कारण हो सकता है, क्यूंकि इसी समुदाय के वोट अक्सर हार जीत का फैसला करते है।और यही है वह पहला और मुख्य कारण जिससे मोदी,शाह बच्चे है अहमद पटेल के सामने। 2.पटेल विरोध- हार्दिक पटेल के नेतृतव में गुजरात की राजनीती के कर्ता धर्ता पटेल समुदाय ने भी बी.जे. पी. से मुंह मोड़ लिया है।और आगामी चुनाव में यह बी.जे. पी. के लिए खतरे की घंटी है। पटेल समुदाय गुजरात में बहुल है और राजनितिक रूतबा भी रखता है।अहमद पटेल की साफ़ सुथरी छवि और मोदी विरोध के चलते पटेलों का उन्हें समर्थन मिलना तय है। 3.दलित विरोध-- यह फैक्टर भी गुजरात चुनाव में बहुत असरदार साबित होगा ।गोमाता के नाम पर भेदभाव ,जुल्म और पूरे देश में दलितों पर हो रहे अत्याचारों के चलते साथ ही आर एस एसकी दलित विरोधी नीति जिसके अगुवाह मोदी और शाह शुरू से रही है भी विनाशकारी होगी। अहमद पटेल सरीखे नेता यह बात अच्छी तरह जानते है। इसलिए दलितों के प्रति दिखाई उनकी वफादारी चुनाव में उन्हें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।यहां भी मोदी ,शाह पटेल के आगे बौने ही है। 4.कांग्रेस में एकता और क़ाबिल नेतृत्व- कांग्रेस पार्टी अब यह जान चुकी है की उसकी हार का कारण जितना बाहरी है उतना ही भीतरी भी ऐसे में आपसी विरोध को दरकिनार करना सबकी मजबूरी बन गया है। साथ ही अहमद पटेल जैसा शक्तिशाली आदमी कद्दावर नेता उन्हें साथ ला सकता है और कांग्रेस की डूबती नैया को भी.जे.पी. और मोदी शाह के गढ़ यानी गुजरात में जीत दिला कर पार लगा सकता है। ऐसे में अब अंदरूनी कलह का होना कम ही लगता है ऐसा ह top mobile = http://amzn.to/2v9KyJO 16/32 gb chip = http://amzn.to/2v9IxNB top laptop = http://amzn.to/2v9K6uR camara = http://amzn.to/2v0UHHM gk book = http://amzn.to/2v9xTXf online job part time job with no investment / g. news click now http://freelookingall.weebly.com/ my blog = http://gnewsbraking.blogspot.in/?m=1 facebook link = https://www.facebook.com/G.NEWSFOREVE... poor child / lawaris child donate money = https://www.paypal.me/gnews10851 instagram == https://www.instagram.com/gnews108/ twitter == https://twitter.com/gopaly10851 online shopping and earn cash money == http://www.amazon.in/electronics/b/re...
अहमद पटेल के सामने मोदी और अमित शाह पप्पू है 2017में गुजरात से करेंगे बीजेपी का सफाया अहमद पटेल - YouTube | |
423 Likes | 423 Dislikes |
55,418 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 13 Aug 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét