गुरुग्राम छात्र मर्डर केसः हादसे के बाद प्रद्युम्न को देखने वाले डॉक्टर ने बताया, 'वह जिंदा था' गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. वारदात के बाद प्रद्युम्न को पहली बार चेक करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि जब प्रद्युम्न को अस्पताल लाया गया तो वह जिंदा था. 7 साल के प्रद्युम्न की 8 सितंबर को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में निर्मम हत्या कर दी गई थी गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. वारदात के बाद प्रद्युम्न को पहली बार चेक करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि जब प्रद्युम्न को अस्पताल लाया गया तो वह जिंदा था. लेकिन घाव इतने गहरे थे कि उसे तुरंत बड़े अस्पताल भेजना जरूरी था. 8 सितंबर की सुबह जब स्कूल प्रशासन को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न ठाकुर स्कूल के टॉयलेट में जख्मी हालत में मिला तो उसे तुंरत नजदीक के सेफ हैंड अस्पताल ले जाया गया. इस अस्पताल के एमएस डॉ. रोमित हुड्डा का दावा है कि जिस वक्त प्रद्युम्न को वहां लाया गया था वो जिंदा था. डॉक्टर ने जी मीडिया को बताया कि प्रद्युम्न की हालत गंभीर थी, लेकिन वो जिंदा था, उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया था, लेकिन उसके घाव इतने गहरे थे कि बड़े अस्पताल रेफर करना जरूरी था. एमएस ने बताया कि इसके बाद उसे एंबुलेंस से आर्टिमिस अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रद्युम्न को 8 सितंबर की सुबह 8.25 मिनट पर सेफ हैंड अस्पताल एक वैगन आर कार में लाया गया था. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में प्रद्युम्न को घायल अवस्था में लाने की तस्वीरें भी सामने आई है. अस्पताल के बाहर प्रद्युम्न खून से लथपथ दिखाई दिया. प्रद्युम्न की हत्या में अब नया मोड़ सामने आ गया है. मामले में आरोपी बस कंडक्टर अशोक की पत्नी ममता ने मीडिया के सामने दावा किया कि उसका पति बेगुनाह है और उसे फंसाया जा रहा है. जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में अशोक की पत्नी ने दावा कहा कि मैं अपने पति से जेल में मिलने गई थी. इस दौरान वह रो रहे थे और उन्होंने कहा कि मैं बेगुनाह हूं. ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा 'मैंने उनसे कहा कि आप वो कहिए जो स top mobile = http://amzn.to/2v9KyJO 16/32 gb chip = http://amzn.to/2v9IxNB top laptop = http://amzn.to/2v9K6uR BEST SELF STICK = http://amzn.to/2vGPeHz camara = http://amzn.to/2v0UHHM MIC = http://amzn.to/2wA4jty 290 RS -- http://amzn.to/2wAfgLt 1549 RS === http://amzn.to/2eF4NIC 279 ---- http://amzn.to/2iXA8HH __________________________________________ gk book = http://amzn.to/2v9xTXf ----------------------------------------------- TOP CURRENT AFFAIRS BOOK -- http://amzn.to/2wzA7hY == http://amzn.to/2iZEI8H -- http://amzn.to/2x6MGDa == http://amzn.to/2eEJiYi ________________________________________________________ online job part time job with no investment / g. news click now http://freelookingall.weebly.com/ __________________________________________________ my blog = http://gnewsbraking.blogspot.in/?m=1 poor child / lawaris child donate money = https://www.paypal.me/gnews10851 instagram == https://www.instagram.com/gnews108/ twitter == https://twitter.com/gopaly10851 online shopping and earn cash money == http://www.amazon.in/electronics/b/re...
बस कंडक्टर ने किया हत्या से इनकार असली कातिल बाहर घूम रही है| - YouTube | |
136 Likes | 136 Dislikes |
94,233 views views | 725,580 followers |
People & Blogs | Upload TimePublished on 16 Sep 2017 |
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét